फर्रुखाबाद के आवास विकास कॉलोनी गुरुवार देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी। एक युवक ने खुलेआम फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
तेज़ रफ्तार कार चलाने पर हुआ विवाद, बात बढ़ी तो चली गोलियां
आपको बता दें कि मेरठ निवासी संजय तोमर जो फर्रुखाबाद की एक निजी कंपनी में काम करते हैं, अपनी पत्नी अर्चना तोमर के साथ आवास विकास कॉलोनी में रहते हैं। गुरुवार की शाम दोनों टहलने निकले थे, तभी एक युवक शराब के नशे में तेज रफ्तार से कार चलाते हुए सामने आया। जब संजय ने उसे कार धीरे चलाने को कहा तो युवक भड़क गया और गाली-गलौज शुरू कर दी।
गुस्से में युवक ने निकाली राइफल, दंपति पर की फायरिंग
बात बढ़ने पर युवक अपनी गाड़ी से राइफल निकाल लाया और दंपति के पीछे लगातार चार राउंड फायर कर दिए। गोलियों की आवाज़ से इलाके में भगदड़ मच गई। लोग अपने घरों में दुबक गए जबकि संजय और अर्चना किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल हुए।

वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही कादरीगेट थानाध्यक्ष कपिल कुमार और आवास विकास चौकी इंचार्ज अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिनमें युवक को फायरिंग करते साफ़ देखा जा सकता है।













