कायमगंज में शांति-व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस का फ्लैग मार्च, जुम्मे की नमाज से पहले सख्ती

शुक्रवार को कायमगंज में जुम्मे की नमाज़ से पहले पुलिस ने पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह के नेतृत्व में निकाले गए इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य शहर में शांति, भरोसा और सौहार्द बनाए रखना था, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।

कायमगंज
कायमगंज

पुलिया पुल ग़ालिब से लेकर मुख्य बाजार तक पुलिस की चौकसी

फ्लैग मार्च पुलिया पुल ग़ालिब से शुरू होकर तहसील रोड, जमा मस्जिद और नगर के प्रमुख बाजारों सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरा। इस दौरान पुलिस टीम ने लोगों से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की। अधिकारी पूरे रास्ते पर मौजूद थे और उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है।

कायमगंज
कायमगंज

अधिकारी मौके पर, संवेदनशील स्थानों पर सख़्त नजर

फ्लैग मार्च में क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी, कोतवाली प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी, कस्बा चौकी प्रभारी सोमवीर सिंह, एसआई सुजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल रहे।

कायमगंज
कायमगंज

जुम्मे की नमाज़ को देखते हुए पुलिस की बड़ी तैयारी

जुम्मे की नमाज़ पर बड़ी भीड़ जुटती है, ऐसे में पुलिस ने पहले ही दिन से सुरक्षा प्लान को मजबूत किया था। फ्लैग मार्च इसी तैयारी का हिस्सा था ताकि किसी भी तरह की स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग और निगरानी में लगे रहे, जिससे सभी इलाकों में शांति बनी रहे।

कायमगंज
कायमगंज

लोगों में सुरक्षा को लेकर बढ़ा विश्वास

फ्लैग मार्च ने लोगों में भरोसा पैदा किया और माहौल शांतिपूर्ण रहा। राह चलते लोगों ने भी पुलिस की व्यवस्था की सराहना की। पुलिस प्रशासन का कहना है कि शहर की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है और आने वाले दिनों में भी गश्त और निगरानी जारी रहेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!