शुक्रवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद के थाना कादरी गेट क्षेत्र में इटावा–बरेली हाईवे स्थित भगुआ नगला के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो नाले पर चढ़कर कई बार पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में करीब आधा दर्जन से अधिक सवारियां थीं, जिनमें से सभी घायल हो गए।
बाइक और साइकिल सवारों को भी लगी टक्कर
हादसे के दौरान बोलेरो ने सड़क किनारे खड़ी दो बाइकों को टक्कर मार दी। बाइक सवार उछलकर किसी तरह अपनी जान बचा पाए। वहीं एक साइकिल सवार बोलेरो की चपेट में आ गया और दूर जा गिरा। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

महिला समेत कई लोगों की हालत गंभीर
हादसे में बोलेरो सवार एक महिला और साइकिल सवार को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त बोलेरो और बाइकों को सड़क किनारे हटवाया और यातायात सुचारू कराया।

पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही कादरी गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया और गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया। हादसे की जांच की जा रही है कि बोलेरो चालक नशे में था या वाहन की स्पीड कंट्रोल से बाहर हो गई थी।













