जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला हूसा में उस समय हड़कंप मच गया जब 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की तय शादी की जानकारी उसकी बड़ी बहन ज्योति को मिली। बताया गया कि लड़की की शादी 30 नवंबर को कराई जानी थी। जैसे ही बहन को यह बात पता चली, उसने तुरंत कदम उठाने का फैसला किया।

बड़ी बहन ने रोकी बचपन की शादी, तुरंत किया फोन
बहन ज्योति ने बिना देर किए चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल किया और साथ ही थाना अमृतपुर में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई। ज्योति ने पुलिस को बताया कि लड़की अभी नाबालिग है और उसे जबरन शादी के लिए तैयार किया जा रहा है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त कार्रवाई
5 दिसंबर को चाइल्ड हेल्पलाइन अधिकारी रीना दुबे पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचीं। थाना अध्यक्ष भी मौके पर मौजूद रहे। टीम ने गांव में जांच की तो लड़की और उसका कथित मंगेतर दोनों गायब मिले। इससे मामला और भी संवेदनशील हो गया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश तेज कर दी।
चाइल्ड हेल्पलाइन: नाबालिग की शादी कराना अपराध
चाइल्ड हेल्पलाइन अधिकारी रीना दुबे ने बताया कि भारतीय कानून के अनुसार नाबालिग लड़की या लड़के की शादी कराना एक गंभीर अपराध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनों परिवारों के दस्तावेजों के आधार पर उम्र की जांच कराई जाएगी। जांच में लड़की नाबालिग पाई जाती है तो परिजनों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने शुरू की उम्र सत्यापन, तलाश जारी
थानाध्यक्ष मोनू शाक्य ने कहा कि अभी पूरा मामला जांच के अधीन है। लड़का और लड़की दोनों के उम्र संबंधी प्रमाणपत्र जुटाए जा रहे हैं। यदि नाबालिग होने की पुष्टि होती है, तो पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल टीम दोनों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।












