About Us

Farrukhabaddarpan.com एक स्वतंत्र और निष्पक्ष डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जिसका उद्देश्य पाठकों तक ताज़ा, सटीक और सारगर्भित खबरें पहुँचाना है। हमारी प्राथमिकता है – “समाचार वही, जो सच्चा और प्रामाणिक हो।”
हमारी सोच स्पष्ट है –
जनहित सर्वोपरि है।
पत्रकारिता निष्पक्ष होनी चाहिए।
समाचार केवल सूचना नहीं, जिम्मेदारी है।
हम मानते हैं कि पत्रकारिता केवल सूचना देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज की आवाज़ और लोकतंत्र का आईना है। इसी सोच के साथ Farrukhabad Darpan हर महत्वपूर्ण खबर आप तक पहुँचाता है।
हमारी टीम हर ख़बर को तथ्यों और विश्वसनीय स्रोतों के आधार पर प्रस्तुत करने का प्रयास करती है। चाहे बात राजनीति की हो, समाज की, शिक्षा की, खेल की या फिर संस्कृति की – Farrukhabad Darpan का प्रयास हमेशा यही रहेगा कि पाठकों तक खबरें बिना किसी पक्षपात और दबाव के पहुँचें।
हम पत्रकारिता की उस मूल भावना को आगे बढ़ा रहे हैं, जिसमें सच्चाई, पारदर्शिता और जनहित सर्वोपरि है। हमारी कोशिश है कि पाठकों को न सिर्फ खबरें मिलें, बल्कि उनके पीछे छिपी हकीकत भी सामने आए

error: Content is protected !!