जनपद फर्रुखाबाद की कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए डायल 112 पुलिस को सात नई गाड़ियां मिल गई हैं। इन गाड़ियों के फतेहगढ़ पुलिस बेड़े में शामिल होने से पुलिस की रेस्पॉन्स स्पीड और भी तेज हो जाएगी और लोगों को समय पर मदद मिल सकेगी।

पुलिस लाइन में पूजा कर शुभारंभ
पुलिस लाइन मैदान में एसपी आरती सिंह ने विधि-विधान से सभी वाहनों का पूजन कराया। इसके बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाकर इन नई गाड़ियों को रवाना किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसे सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ा कदम बताया।
जनता को मिलेगी तेजी से मदद
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नई डायल 112 गाड़ियों के आने से जिले में आपातकालीन सेवाएं और बेहतर होंगी। पीड़ित तक तुरंत पहुंचने में पुलिस और सक्षम होगी। ये नई पीआरवी गाड़ियां आधुनिक संचार उपकरणों और सुरक्षा सिस्टम से लैस हैं।
इनोवा और स्कॉर्पियो गाड़ियां बड़े थानों को आवंटित
जिले के प्रमुख थानों के लिए सात गाड़ियां भेजी गई हैं—जिनमें एक इनोवा और छह स्कॉर्पियो शामिल हैं। इन गाड़ियों के मिलने से पूरे जिले में पेट्रोलिंग और रेस्पॉन्स सिस्टम और मजबूत हो जाएगा। इस मौके पर सीओ मोहम्मदाबाद अजय वर्मा और डायल 112 प्रभारी आमोद कुमार सिंह भी मौजूद रहे।












