फर्रुखाबाद में यूपी बोर्ड (UP Board) द्वारा जारी पहली परीक्षा केंद्र सूची पर कुल 116 आपत्तियां दर्ज की गई हैं। इनमें से लगभग 90 आपत्तियां सिर्फ दूरी ज्यादा होने से जुड़ी हैं। कई छात्रों के स्कूलों से परीक्षा केंद्र 15 से 20 किलोमीटर तक दूर बताए गए हैं, जिससे बच्चों और अभिभावकों में नाराज़गी बढ़ रही है।

65 परीक्षा केंद्र तय, सरकारी स्कूलों को मिली प्राथमिकता
यूपी बोर्ड ने इस बार जिले में 65 परीक्षा केंद्र तय किए हैं। इनमें सबसे ज्यादा प्राथमिकता सरकारी स्कूलों को दी गई है, जबकि सहायता प्राप्त विद्यालयों को भी शामिल किया गया है। परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन आपत्तियां 4 दिसंबर तक मांगी गई थीं।
CCTV और संसाधनों की कमी भी बनी बड़ी शिकायत
दूरी के अलावा कई आपत्तियां परीक्षा केंद्रों पर संसाधनों की कमी, खासकर CCTV कैमरे न होने से जुड़ी हैं। अभ्यर्थियों और संबंधित विद्यालयों का कहना है कि परीक्षा की सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए CCTV अनिवार्य हैं।
18 फरवरी से शुरू होंगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं
यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च 2026 तक चलेंगी। परीक्षा कार्यक्रम जारी है और केंद्रों पर आपत्तियां निपटारे की प्रक्रिया जारी है।












