फर्रूखाबाद: नामकरण कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग, 20 वर्षीय युवक की मौके पर मौत

जनपद फर्रूखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र के उमराव नगला गांव में शुक्रवार रात नामकरण संस्कार की खुशियां मातम में बदल गईं। घर पर दावत और नाच-गाने का कार्यक्रम चल रहा था, तभी हर्ष फायरिंग के दौरान अचानक चली गोली ने 20 वर्षीय अंशु यादव की जान ले ली। घटना रात करीब आठ बजे की बताई जा रही है।

कमलागंज
मृतक अंशु यादव का फाइल फोटो

प्रधान के पौत्र ने लाइसेंसी बंदूक से की फायरिंग

ग्रामीणों के अनुसार गांव के एक प्रधान अपने पौत्र के साथ लाइसेंसी दोनाली बंदूक लेकर कार्यक्रम में पहुंचे थे। बताया गया कि प्रधान के पौत्र ने उत्साह में फायरिंग की और बंदूक को दोबारा लोड करते समय अचानक गोली चल गई। गोली सीधे पास में खड़े अंशु यादव के सीने में जा लगी। अंशु गिरते ही मौके पर उसकी मौत हो गई।

कमालगंज
कमलागंज

घटना के बाद भगदड़, दावत बंद, गांव में सन्नाटा

गोली लगते ही कार्यक्रम स्थल पर हड़कंप मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे और कुछ ही देर में दावत पूरी तरह बंद हो गई। मौजूद लोग मौके से निकल गए, जिससे पूरा गांव सन्नाटे में बदल गया। अंशु के पिता किंदर पाल जब तक पहुंचे, तब तक अंशु की सांसें थम चुकी थीं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

कमालगंज
कमालगंज

पुलिस मौके पर, इंस्पेक्टर और CO ने की जांच

सूचना पर इंस्पेक्टर राजीव कुमार पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से पूछताछ की, जिसमें यह पुष्टि हुई कि हर्ष फायरिंग के दौरान गोली गलती से चल गई। बाद में CO अमृतपुर संजय वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कमालगंज
कमलागंज

आरोपी युवक की तलाश में पुलिस, कानूनी कार्रवाई शुरू

पुलिस ने बताया कि यह मामला हर्ष फायरिंग से हुई मौत का प्रतीत होता है। फायरिंग करने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तेजी से की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!