गुरुवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सुबह लगभग साढ़े पांच बजे की है, जब एक तेज रफ्तार भूसा लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार सिपाही को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सिपाही का सिर बुरी तरह क्षत-विक्षित हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में सिपाई की बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

ट्रैक्टर चालक ट्रॉली छोड़कर फरार
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रॉली छोड़कर ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेपुर सुदेश विश्वकर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

मृतक सिपाही अजय कुमार का फाइल फोटो
मृतक सिपाही की हुई पहचान
आपको बता दें कि पुलिस ने जब सिपाही के बैग की तलाशी ली, तो बैग में उसका परिचय पत्र मिला। पहचान पत्र के अनुसार, मृतक सिपाही की जन्मतिथि 16 जुलाई 1992 दर्ज है और वह वर्ष 2020 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह हरदोई जिले के थाना हरपालपुर में तैनात था। हादसे के समय वह संभवतः ड्यूटी के लिए जा रहा था।

ग्रामीणों में रोष व्याप्त,लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क पर भूसा लदी ट्रॉलियों का तेज रफ़्तार से आवागमन आम बात है। कई बार ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिपाही के सिर के ऊपर से ट्रॉली का पहिया गुजर गया था, जिससे सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और खून सड़क पर फैल गया।

पुलिस ने ट्रॉली कब्जे में ली, शव पोस्टमार्टम को भेजा
पुलिस ने मौके से भूसा लदी ट्रॉली को कब्ज़े में लेकर थाने भेज दिया है। थानाध्यक्ष सुदेश विश्वकर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
