फर्रुखाबाद में गुरुवार सुबह बड़ा विमान हादसा टल गया। आपको बता दें कि टेकऑफ के दौरान एक प्राइवेट जेट ने अचानक नियंत्रण खो दिया और रनवे से फिसलकर झाड़ियों में जा घुसा। हादसे में विमान के पंख, फ्रंट व्हील और इंजन का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। फ्यूल टैंक टूटने से एयरो फ्यूल भी रनवे पर फैल गया।

विमान में सवार सभी छह लोग सुरक्षित
जानकारी के अनुसार विमान में कुल छह लोग सवार थे, जो सभी सुरक्षित बताए जा हैं। हादसे के वक्त विमान में “वुडपैकर ग्रीन एंग्री न्यूट्री पैड प्राइवेट लिमिटेड” के प्रबंध निदेशक (MD) अजय अरोड़ा, वाइस प्रेसिडेंट राकेश टीकू, एसबीआई के अधिकारी सुमित शर्मा, दोनों पायलट नसीब बामल और प्रतीक फर्नांडीज, तथा एक क्रू टेक्नीशियन विमान में सवार थे।

औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण करने आए थे अधिकारी
कंपनी के अधिकारी भोपाल से फर्रुखाबाद के “खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र” में बन रही बीयर फैक्ट्री के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने आए थे। निरीक्षण पूरा करने के बाद वे विमान से वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे हुई।

जांच के लिए दिल्ली से टीम बुलाई गई
घटना के बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। विमान ‘जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड’ का बताया जा रहा है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली से विशेषज्ञ टीम को बुलाया गया है, जो विमान की तकनीकी जांच करेगी।

400 मीटर रनवे पर दौड़ने के बाद हुआ हादसा
कंपनी के यूपी प्रोजेक्ट हेड मनीष कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि पायलट को पहले से पता था कि विमान के टायरों में हवा कम है, फिर भी उसने उड़ान भरने की कोशिश की। विमान करीब 400 मीटर तक रनवे पर दौड़ा और फिर अनियंत्रित होकर किनारे की झाड़ियों में घुस गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई।
डीएम बोले – पायलट की गलती से हुआ हादसा
डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि विकसित भारत योजना के तहत फर्रुखाबाद में 570 करोड़ की लागत से बीयर प्लांट बनाया जा रहा है। बुधवार शाम कंपनी के अधिकारी 6-सीटर प्राइवेट जेट से आए थे। टेकऑफ के दौरान पायलट की लापरवाही के कारण विमान स्लिप हो गया। हालांकि, हादसे में सभी लोग सुरक्षित हैं और विमान को हल्का नुकसान हुआ है।

MD बोले – अब आगरा से लूंगा दूसरी फ्लाइट
वुडपैकर कंपनी के MD अजय अरोड़ा ने बताया कि वे निरीक्षण के बाद लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि अब वे आगरा जाकर दूसरी फ्लाइट से भोपाल लौटेंगे।
