कायमगंज: दीपावली व करवा चौथ मेले का हुआ भव्य आयोजन, महिलाओं ने की जमकर खरीददारी

कायमगंज नगर में रेलवे रोड स्थित अग्रवाल सभा भवन में आदर्श नारी शक्ति समूह द्वारा दीपावली और करवा चौथ मेले का आयोजन किया गया। मेले का आयोजन भावना गुप्ताशुभांगी गोयल ने किया। मेले का उद्घाटन पी एन फाउंडेशन स्कूल की निदेशक गीता अग्रवाल व कायमगंज विधायक डॉ. सुरभि ने किया।

कायमगंज
कायमगंज

विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी
मेले में विशेष अतिथि के रूप में कायमगंज नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष रीता गंगवार, पीएन फाउंडेशन स्कूल की प्रधानाचार्य शिवा शर्मा उपस्थिति रही। आपको बता दें कि मेले में कई स्टॉल लगाए लगे, जिनमें फैशन और क्रिएशन से जुड़े स्टॉल आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहे। श्री जी कलेक्शन, टंबल एंड फ्लेक्स, हरि दर्शन फर्रुखाबाद, नेक्स्ट ऑफ क्रिएशन और सूट एलिगेंस कलेक्शन जैसे स्टॉलों ने अपने नए कलेक्शन प्रस्तुत किए। इसके अलावा, शिवम फूड स्टॉल में स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध थे।

कायमगंज
कायमगंज

साहसी बालिका संस्था का रहा विशेष सहयोग
आपको बता दें कि मेले में साहसी बालिका संस्था की बालिकाओं ने मेहंदी और नेल आर्ट लगाकर सभी का दिल जीत लिया। बच्चे और महिलाएं बड़े उत्साह के साथ इन गतिविधियों में भाग लेकर मेले का आनंद उठाते नजर आए।

कायमगंज
कायमगंज

सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व
मेला न केवल खरीदारी का केंद्र रहा, बल्कि यह सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण आयोजन साबित हुआ। यह महिलाओं और बच्चों को सृजनात्मक गतिविधियों के माध्यम से जोड़ने का अवसर बना।

कायमगंज
कायमगंज

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!