गुरुवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद के कमालगंज में सुबह-सुबह एक दुर्घटना हो गई। लखनऊ से दूध ले जा रहा ज्ञान दुग्ध का वाहन वाहन बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया।

ट्रैक्टर के हैरो से हुई टक्कर
आपको बता दें कि हादसा सुबह लगभग 4:30 बजे रेलवे स्टेशन के पास हुआ। ड्राइवर की गलती से दूध वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर के पीछे लगे हल (हैरो) से जा टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का टायर फट गया और पलट गया।
हादसे की जानकारी देता दुकानदार सचिन
खंभा और दुकान क्षतिग्रस्त
इस दुर्घटना से एक बिजली का खंभा टूट गया। साथ ही, कस्बे के सचिन गुप्ता की दुकान का शटर भी क्षतिग्रस्त हो गया। अच्छी बात यह रही कि हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई।

ड्राइवर को आई थी झपकी
वाहन चला रहे ड्राइवर अनुज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह दूध लेकर कायमगंज जा रहा था और अचानक गाड़ी चलाते समय उसे झपकी आ गई थी। जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। हादसे की खबर मिलते ही वहाँ आसपास राहगीरों व नगर वासियों की काफी भीड़ जमा हो गई।

पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया और ट्रक में रखे दूध के पैकेटों को बाहर निकलवाया। इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है और मामले की जाँच की जा रही है।













