फर्रुखाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जनपद पुलिस ने बाइक लूट की वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि 1 दिसंबर को मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर गोवा खगऊ निवासी मदनलाल, जो शराब ठेके पर सेल्समैन हैं, उनकी बाइक कायमगंज–फर्रुखाबाद बाईपास पर “जोइस वेल ढाबा” के पास दो बदमाशों ने लूट ली थी।

चेकिंग के दौरान बदमाशों की बाइक ने खोला राज
पुलिस की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी एक बाइक पर सवार चार संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की। जांच में पता चला कि उनके पास मौजूद बाइक वही है, जो 1 दिसंबर को लूट की घटना में इस्तेमाल हुई थी। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी बोले तो खुला नया मामला, दूसरी बाइक के पार्ट्स भी मिले
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में दर्ज एक अन्य मामले में भी बाइक चोरी की थी। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की एक बाइक का इंजन, पहिया और अन्य पार्ट्स भी बरामद किए। बरामदगी के बाद पुलिस ने दोनों मामलों में कानूनी कार्रवाई पूरी कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ खुलासा
बड़ी गिरफ्तारी के इस खुलासे के दौरान सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, थाना अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह और टीम के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस का कहना है कि इन गिरफ्तारियों के बाद बाइक चोरी और लूट की घटनाओं पर अब नियंत्रण मिलेगा और आगे भी ऐसे अपराधियों पर सख्ती जारी रहेगी।












