कायमगंज पहुंचे DM आशुतोष द्विवेदी: मतदाता सूची डिजिटल अपडेट की स्पीड बढ़ाई, शत-प्रतिशत काम करने वाले बीएलओ को किया सम्मानित

फर्रुखाबाद जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने शनिवार को कायमगंज तहसील और नगर पालिका परिषद का दौरा किया। उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची के डिजिटल अपडेट और डेटा एंट्री कार्य की प्रगति का विस्तार से निरीक्षण किया। DM ने कर्मचारियों से सीधे बातचीत कर यह जाना कि अभी तक कितना काम पूरा हुआ और किन बिंदुओं पर तेजी लाने की जरूरत है।

कायमगंज
कायमगंज

पात्र मतदाता का नाम किसी भी हालत में न छूटे: DM

निरीक्षण के दौरान DM ने स्पष्ट कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदान अधिकार से वंचित न रहे। इसलिए नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन की प्रक्रिया पूरी तरह त्रुटिरहित हो। उन्होंने कहा कि डिजिटाइजेशन पूरा होने से आगामी चुनावों में मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी से बचाया जा सकेगा।

कायमगंज
कायमगंज

100% डिजिटाइजेशन करने वाले बीएलओ की DM ने की तारीफ

DM आशुतोष द्विवेदी ने हमीरपुर खास के बीएलओ चंदन सिंह के काम की जमकर सराहना की। चंदन सिंह ने शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा किया है, जिसे देखते हुए DM ने उन्हें सम्मानित करने के निर्देश दिए। DM ने कहा कि समय पर और गुणवत्तापूर्ण काम करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि बाकी कर्मचारियों को भी प्रेरणा मिल सके।

नगर पालिका और तहसील को तेजी से काम खत्म करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने नगर पालिका और तहसील के अधिकारियों को बचे हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में डिजिटल एंट्री या फॉर्म वेरिफिकेशन धीमा है, वहां तुरंत सुधार किया जाए। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि अगर किसी का नाम मतदाता सूची में छूट गया हो या सुधार की जरूरत हो, तो तुरंत अपने बीएलओ से संपर्क करें।

घसिया चिलौली में पंचायत भवन का लोकार्पण

निरीक्षण के बाद DM आशुतोष द्विवेदी और जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने घसिया चिलौली गांव में पंचायत निधि से बने बारात घर का लोकार्पण किया। पंचायत सचिव हृदेश पांडे ने बताया कि इस बारात घर का निर्माण लगभग 12 लाख रुपये की लागत से पूरा हुआ है, जो गांव के कार्यक्रमों और सामाजिक आयोजनों के लिए उपयोगी साबित होगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!