मंगलवार की रात फर्रुखाबाद-कानपुर रेल मार्ग पर खुदागंज रेलवे स्टेशन और गुमटी नंबर 128-सी के बीच अचानक पटरी चटक गई। तेज आवाज सुनते ही रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने तत्काल आपात टीम को मौके पर भेजा।

तीन ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक
सुरक्षा कारणों से रेलवे ने कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया।
कानपुर अनवरगंज-फर्रुखाबाद पैसेंजर को खुदागंज पर रोका गया।
फर्रुखाबाद-अनवरगंज पैसेंजर को कमालगंज स्टेशन पर थाम दिया गया।
कालिंदी एक्सप्रेस को मलिकपुर स्टेशन पर रोका गया।
कर्मचारियों ने रातभर मौके पर डेरा डालकर ट्रैक की जांच शुरू की।

तकनीकी टीम ने शुरू किया मरम्मत ऑपरेशन
बुधवार सुबह करीब 9 बजे कन्नौज से तकनीकी दल मौके पर पहुंचा। रेलवे कर्मचारियों ने मशीनों की मदद से चटकी हुई पटरी का बड़ा हिस्सा काटा और नई पटरी जोड़ी। इस दौरान ट्रेनों को कॉशन मोड यानी धीमी गति से गुजरने की अनुमति दी गई।

बड़ी दुर्घटना से टला खतरा, ट्रैक हुआ चालू
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रैक का मरम्मत कार्य लगभग पूरा हो गया है और परिचालन अब सामान्य है। देर रात की सतर्कता और तेज कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों को कुछ देर तक परेशानी झेलनी पड़ी लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई













