जनपद फर्रुखाबाद में पुलिस ने ऐसे शातिर चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है जो दिन में सोलर पैनल लगाने का काम करते थे और रात में उन्हीं घरों और दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। ये गिरोह फर्रुखाबाद के अलावा एटा, कासगंज और आस-पास के जिलों में सक्रिय था।

एसओजी और सर्विलांस टीम की बड़ी सफलता
एसओजी, सर्विलांस सेल और थाना कमालगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने इस गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में ग्राम बलीपुर निवासी मोहित और एक नाबालिग भी शामिल हैं। गिरोह का सरगना और उसके अन्य साथी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर कई अहम खुलासे किए हैं।

सोलर इंस्टालेशन के बहाने करते थे रेकी
पुलिस जांच में पता चला है कि यह गिरोह दिन में सोलर पैनल लगाने का काम करता था। इस दौरान वे घरों और दुकानों की लोकेशन और सिक्योरिटी की जानकारी जुटाते थे। रात में वही लोग लोडर गाड़ी लेकर निकलते और सोलर पैनल, इनवर्टर, बैटरी, तिरपाल व हार्डवेयर का सामान चोरी कर ले जाते थे।

तीन जिलों में की कई चोरियां, भारी माल बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों ने कबूल किया कि उन्होंने कमालगंज, शमसाबाद और नवाबगंज थाना क्षेत्रों में तीन बड़ी चोरियां की। पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया है — जिसमें सोलर पैनल, इनवर्टर, बैटरी, प्लास्टिक बंडल और तिरपाल जैसी महंगी चीजें शामिल हैं।
एसपी आरती सिंह ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि यह गिरोह अंतर्राज्यीय स्तर पर काम करता था और चोरी का माल एटा, कासगंज समेत अन्य जिलों में बेचता था। पुलिस ने तीन मुकदमों में कार्रवाई करते हुए सभी चोरी की वारदातों का खुलासा कर लिया है और माल बरामद कर लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।













