फर्रुखाबाद के जिओ मार्ट में एक्सपायरी सामान का खुलासा, खाद्य विभाग ने की कार्रवाई

जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित जिओ मार्ट मॉल में एक ग्राहक ने अमूल उत्पाद को लेकर टोल फ्री नंबर पर शिकायत की थी। शिकायत के बाद गुरुवार शाम करीब 4 बजे सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम ने मॉल में छापेमारी की।

कायमगंज
कायमगंज

मॉल में मिला एक्सपायरी और बिना डेट वाला सामान

जांच के दौरान टीम ने पाया कि कई ब्रांडेड प्रोडक्ट्स या तो एक्सपायरी हो चुके थे या उन पर एक्सपायरी डेट प्रिंट नहीं थी। जांच में अमूल की लस्सी, फाइव स्टार चॉकलेट, लिम्का कोल्ड ड्रिंक, मैक्रोनी और पापड़ सहित कई प्रोडक्ट संदिग्ध पाए गए।

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

खाद्य विभाग ने नोटिस जारी किया

एक्सपायरी सामान मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिओ मार्ट प्रबंधन को नोटिस जारी किया। जांच टीम के सामने ही मॉल संचालक ने पूरा एक्सपायरी सामान नष्ट कराया। टीम ने अमूल लस्सी का नमूना जांच के लिए सील कर लैब भेजा।

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

ग्राहकों की सेहत से खिलवाड़ पर सख्ती

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि ग्राहकों के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। आगे भी ऐसे प्रतिष्ठानों पर निगरानी रखी जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!