डीएम आशुतोष द्विवेदी ने मूक-बधिर और मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों संग मनाई दीपावली, दिए गर्म कपड़े और मिठाइयां

फर्रुखाबाद। दीपावली पर्व से पूर्व जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत संकेत मूक-बधिर विद्यालय और देवी अहिल्या बाई मानसिक मंदित संस्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से आत्मीय बातचीत की और संस्थान की सभी व्यवस्थाओं का गहराई से जायजा लिया।

कायमगंज
कायमगंज

बच्चों के बीच पहुंचे डीएम, खुद पढ़ाया और किया संवाद

निरीक्षण के दौरान डीएम ने बच्चों से मुलाकात कर उनकी पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ली। उन्होंने ब्लैकबोर्ड पर खुद लिखकर बच्चों को पढ़ाया और सवाल पूछे। जिलाधिकारी की इस आत्मीयता से बच्चों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी।

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

व्यवस्थाओं की जांच, बच्चों को मिले उपहार

जिलाधिकारी ने विद्यालयों में खान-पान, साफ-सफाई, स्वास्थ्य और सुरक्षा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने संस्थान के कर्मचारियों को बेहतर देखभाल के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम ने बच्चों को गर्म कपड़े, पेय पदार्थ, मिठाइयां और दीपावली उपहार देकर खुशियां बांटी।

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

मिशन शक्ति 5.0 के तहत संवेदनशील पहल

डीएम आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि दिव्यांग बच्चे हमारी समाज की प्रेरणा हैं और उनके चेहरों पर मुस्कान लाना प्रशासन की प्राथमिकता है। मिशन शक्ति 5.0 के तहत इस पहल का उद्देश्य ऐसे बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!