फर्रुखाबाद । सांसद मुकेश राजपूत ने बुधवार को स्टेडियम में प्रेस वार्ता कर जनपद में सांसद खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारना है। सांसद ने कहा कि भारत की जनसंख्या चीन के बराबर है, लेकिन मेडल कम आते हैं, इसलिए हर स्तर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है।

अब तक 6318 खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण
सांसद ने बताया कि अब तक जनपद में कुल 6318 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। उन्होंने कहा कि उन्हें 50,000 प्रतिभागियों की उम्मीद थी, लेकिन संख्या उम्मीद से काफी कम रही। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं, वे प्रतियोगिता वाले दिन ऑफलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।
विधानसभा क्षेत्रवार रजिस्ट्रेशन आंकड़े
अलीगंज से 105, कायमगंज से 1675, फर्रुखाबाद सदर से 2451, भोजपुर से 1957 और अमृतपुर से 886 खिलाड़ियों ने हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण कराया है। सांसद ने सभी छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की ताकि जिले की प्रतिभा राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे।

कब और कहां होंगे मुकाबले
सांसद ने बताया कि प्रतियोगिताएं 16 और 17 अक्टूबर को अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र में होंगी। क्षेत्र बड़ा होने के कारण बचे हुए खेल नवाबगंज में कराए जाएंगे।
भोजपुर विधानसभा की प्रतियोगिताएं 27 और 28 अक्टूबर को नवोदय विद्यालय मैदानऔर आरपी डिग्री कॉलेज मैदान, कमालगंज में आयोजित होंगी।
फर्रुखाबाद सदर क्षेत्र की तिथि अभी तय नहीं हुई है, लेकिन मुकाबले स्टेडियम और डीएन डिग्री कॉलेज मैदान में होंगे।
कायमगंज क्षेत्र की प्रतियोगिताएं एसएनएम इंटर कॉलेज मैदान और शमशाबाद में होंगी।
समापन समारोह 21 दिसंबर को
सांसद मुकेश राजपूत ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं का ग्रैंड फिनाले 21 दिसंबर को स्टेडियम में होगा, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद रहे
आपको बता दें कि प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, जिला उपाध्यक्ष रश्मि दुबे, अमरदीप दीक्षित, वीरेंद्र कठेरिया वह मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
