हरकिशोर तिवारी का फर्रुखाबाद आगमन

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर हरकिशोर तिवारी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम के प्रतिष्ठान पर पहुंचे। जहां उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों के साथ शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की।

कायमगंज
कायमगंज

शिक्षकों से की अधिक से अधिक समर्थन की अपील

बैठक के दौरान हरकिशोर तिवारी ने नगर के कई शिक्षकों व विद्यालय प्रबंधकों से मुलाकात की। उन्होंने शिक्षकों से वोट बनवाने और मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षक वर्ग समाज का बौद्धिक आधार है और उनकी भागीदारी से ही शिक्षा नीति मजबूत होगी।

कायमगंज
कायमगंज

स्वागत व सम्मान समारोह

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम ने पदाधिकारियों संग हरकिशोर तिवारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। माहौल आत्मीयता और सौहार्द से भरा रहा।

कायमगंज
कायमगंज

डॉ. मिथिलेश अग्रवाल से हुई खास मुलाकात

इसके बाद हरकिशोर तिवारी ने पूर्व राज्य महिला आयोग सदस्य डॉ. मिथिलेश अग्रवाल के आवास पर पहुंचकर चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि वह पूर्ण समर्थन के साथ हरकिशोर तिवारी को जीत दिलाने में हरसंभव प्रयास करेंगी।

कैंगजू
कायमगंज

कार्यक्रम के दौरान प्रमुख चेहरे रहे मौजूद 

इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम, जिला महामंत्री जितेंद्र रस्तोगी, जिला मीडिया प्रभारी हिमांशु शर्मा, जहान अहमद, पारस गुप्ता, आयुष गुप्ता, सागर गुप्ता और सागर श्रीवास्तव सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!