कायमगंज। बुधवार देर रात फर्रुखाबाद-दिल्ली मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहां मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) कायमगंज में भर्ती कराया गया। झरना इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक युवक की हुई पहचान
आपको बता दें कि मृतक युवक की पहचान कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के अताईपुर कोहना निवासी सुग्रीव के रूप में हुई। सुग्रीव तंबाकू गोदाम में मजदूरी करता था। हादसे के समय वह रात में गोदाम से काम निपटाकर अपने घर साइकिल से लौट रहे थे।

पुलिस ने दी परिजनों को सूचना
कायमगंज कोतवाली पुलिस ने देर रात सुग्रीव के परिजनों को हादसे की सूचना दी। सुबह अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पांच बच्चों के सर से उठा बाप का साया
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सुग्रीव की पत्नी नन्ही देवी की एक साल पहले मृत्यु हो चुकी है। उनके पांच छोटे बच्चे हैं सबसे बड़ी बेटी 12 साल की है, अन्य बच्चों के नाम लुक्का, करीना, रीना और बादल हैं। परिजन रो-रोकर बुरी स्थिति में हैं और पूरे गांव में शोक का माहौल है।
