फर्रुख़ाबाद। थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव सदरियापुर में बीती रात एक वृद्ध महिला के घर लूट की वारदात हुई। पीड़िता अनवरी पत्नी शेर जान के अनुसार, 14/15 अक्तूबर की रात करीब 1:15 बजे वह घर के बरामदे में अकेली सो रही थीं। तभी अचानक ताला टूटने की आवाज़ सुनाई दी। जब उन्होंने देखा तो कमरे का दरवाज़ा खुला था।

घर में घुसा गांव का युवक
महिला के मुताबिक, जब वह कमरे में पहुंचीं तो गांव का ही युवक शादाब पुत्र अली दाराज बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने का हार, दो अंगूठियां, दो जोड़ी झुमकियां और दो जोड़ी चांदी की पायलें निकाल रहा था। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पीछे से पकड़ लिया और शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।

तमंचा दिखाकर धमकी, लूट कर भागा
आरोप है कि इसी बीच शादाब ने अपनी जेब से तमंचा निकाल लिया और महिला को धमकाते हुए धक्का दिया और जेवर लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप
घटना के बाद महिला ने गांव के लोगों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने वरिष्ठ अधिकारियों से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी और लूटे गए जेवर की बरामदगी की मांग की है।
