फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन से लापता दो मासूम बच्चियां पुलिस की सतर्कता से सकुशल बरामद

फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक बड़ी घटना टल गई। गुरसहायगंज निवासी ताहिर की दो नाबालिग बेटियां 8 वर्षीय गुलजार और 6 वर्षीय सलोनी अचानक प्लेटफार्म से गायब हो गईं। परिवार कानपुर-अनवरगंज एक्सप्रेस से सफर करने के लिए स्टेशन पर मौजूद था। बच्चियों के लापता होने की सूचना मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया।

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

पुलिस की तत्परता से मिली राहत
प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल सुनील कुमार को जब घटना की जानकारी दी गई। तो उन्होंने तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। थानाध्यक्ष रेलवे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों, वेटिंग हॉल और आस-पास के क्षेत्रों में खोजबीन की गई।

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

दोनों बच्चियां सकुशल बरामद
पुलिस की तत्पर कार्रवाई का नतीजा यह हुआ कि कुछ ही समय में दोनों बच्चियां प्लेटफार्म संख्या 5 से सकुशल बरामद कर ली गईं। बाद में उन्हें थाने लाया गया और आवश्यक कार्रवाई के बाद परिजनों को सुरक्षित सौंप दिया गया। परिवार ने रेलवे पुलिस का आभार जताया।

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

यात्रियों से अपील
थानाध्यक्ष रेलवे पुलिस ने बताया कि किसी भी गुमशुदगी या संदिग्ध स्थिति की सूचना मिलते ही तुरंत सर्च ऑपरेशन चलाया जाता है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि बच्चों पर विशेष ध्यान रखें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत रेलवे पुलिस को सूचित करें। पुलिस की सतर्कता से एक संभावित गंभीर घटना टल गई।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!