कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवरई बरियार में चक मार्ग की जमीन पर कब्जे का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के पूर्व प्रधान संजीव सिंह और गांव के ही कुलदीप, नीरज और दिलीप ने सरकारी चक मार्ग को काटकर अपनी जमीन में मिला लिया है।

SDM को सौंपी गई शिकायत
गांव की प्रधान बृजरानी और प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह समित आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी (SDM) अतुल कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता गाटा संख्या 174 में दर्ज है, जिसे सार्वजनिक मार्ग के रूप में उपयोग किया जाता रहा है।

मनरेगा से बना था ग्रामीणों का रास्ता
ग्रामीणों ने बताया कि जनवरी 2025 में मनरेगा योजना के तहत नहर से भगवान दास के दरवाजे तक मिट्टी डलवाकर रास्ते को दुरुस्त कराया गया था। यह मार्ग पूरे गांव के लोगों के आवागमन के लिए अत्यंत आवश्यक है।

पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पानी
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि रास्ता काटे जाने के कारण जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके चलते गांव के कई घरों तक पेयजल आपूर्ति बंद हो गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पाइपलाइन को तत्काल दुरुस्त कराया जाए।

ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
गांव वालों ने प्रशासन से मांग की है कि पूर्व प्रधान और उनके पुत्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सरकारी जमीन पर कब्जा करने की हिम्मत न कर सके।
