जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर में मंगलवार दोपहर एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया। छात्रा जब स्कूल से घर लौट रही थी, तभी लालकुआं स्थित एक मंदिर के पास पम्मी नगला, अताईपुर जदीद निवासी अनुभव राय उर्फ अन्नू ने उसके साथ अश्लील हरकतें और छेड़खानी की। घटना के वक्त छात्रा अकेली थी और अचानक हुए इस कृत्य से घबराकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी।

राहगीरों की सूझबूझ से बची बड़ी घटना
छात्रा की आवाज सुनकर आसपास मौजूद राहगीर और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी युवक को पकड़ लिया और किसी अनहोनी से पहले ही स्थिति को संभाल लिया। लोगों ने आरोपी को पकड़कर वहीं रोके रखा और छात्रा से पूरी जानकारी ली। छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए अपने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन भी तत्काल मौके पर पहुंच गए।

भागने की कोशिश में फिर हुआ गिरफ्तार
परिजनों के पहुंचने पर आरोपी अनुभव राय ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने उसे दोबारा पकड़ लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी सलाखों के पीछे
कायमगंज पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी अनुभव राय के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। क्राइम इंस्पेक्टर मोहम्मद कामिल खान ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं और मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
