फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में सोमवार-मंगलवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में मासूम बच्चे सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया।

तेरहवीं कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा
आपको बता दें कि मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव मदनपुर निवासी प्रेमचंद की पत्नी मुन्नी देवी का निधन हो गया था। सोमवार को उनकी तेरहवीं का कार्यक्रम रखा गया था। इसी कार्यक्रम में शामिल होकर मैनपुरी जनपद के थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव अगार निवासी धीरेंद्र, बालकिशन, उनकी पत्नी ललिता और 5 वर्षीय पुत्र वंश बाइक से घर लौट रहे थे।

आमने-सामने की भिड़ंत से मचा कोहराम
रात करीब 11 बजे जब यह परिवार मोहम्मदाबाद के गांव संतोषपुर के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकें सड़क पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

तीन की मौत, दो की हालत गंभीर
हादसे में धीरेंद्र, बालकिशन, ललिता, वंश और दूसरी बाइक सवार विनीत गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से सभी को लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने धीरेंद्र, वंश और विनीत को मृत घोषित कर दिया। बाकी दो घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

परिवार और गांव में पसरा मातम
इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
