फर्रुखाबाद के कायमगंज स्थित कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज में फीस वसूली को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अखंड प्रदेश) की शिकायत पर जांच शुरू हुई। मंगलवार को नोडल अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र राजपूत ने स्कूल का निरीक्षण किया। यह शिकायत बीते संपूर्ण समाधान दिवस पर जिला विद्यालय निरीक्षक को दी गई थी।

शिकायत में लगाए गए गंभीर आरोप
किसान यूनियन का आरोप है कि कई सरकारी व अर्ध-सरकारी स्कूलों में फीस वसूली का कार्य प्रधानाचार्य के मौखिक निर्देश पर सहायक अध्यापक करते हैं। शिकायत में यह भी कहा गया कि फीस दरें दीवार पर प्रदर्शित नहीं की गईं, जिससे पारदर्शिता पर सवाल उठता है।

छात्रों से अधिक वसूली का आरोप
शिकायत के अनुसार, कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज में कक्षा 6, 7 और 8 के छात्रों से प्रति बच्चा 500 रुपए वसूला जा रहा है। वहीं कक्षा 9 और 11 के लिए पंजीकरण शुल्क 50 रुपए, पहले 6 महीने की फीस 221 रुपए और अगले 6 महीने की फीस 200 रुपए तय है, लेकिन छात्रों से 2600 रुपए तक वसूले जाने का आरोप है।

छात्रवृत्ति फॉर्म और मिड-डे मील पर सवाल
शिकायत में यह भी कहा गया कि छात्रवृत्ति फॉर्म जमा करने के नाम पर प्रति छात्र 80 रुपए लिए जा रहे हैं। साथ ही मिड-डे मील में हेराफेरी के आरोप भी लगाए गए हैं।

प्रधानाचार्या ने आरोपों को बताया निराधार
विद्यालय की प्रधानाचार्या विश्व मोहिनी पांडे ने सभी आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग स्ववित्तपोषित (self-financed) है, इसलिए केवल निर्धारित शुल्क ही लिया जाता है। बाकी किसी भी तरह की अतिरिक्त वसूली नहीं की जाती।
