कायमगंज के सीपी विद्या निकेतन स्कूल में मंगलवार को इंटर हाउस तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।

पीस सदन ने मारी बाजी
प्रतियोगिता के नतीजों में पीस सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ज्वॉय सदन को दूसरा, होप सदन को तीसरा और चैरिटी सदन को चौथा स्थान मिला। विजेता छात्रों को जोरदार तालियों के बीच सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने बढ़ाया छात्रों का उत्साह
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों के आत्मविश्वास और सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाती हैं।”

प्रबंधक और निर्देशिका ने दी बधाई
विद्यालय समूह के प्रबंधक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि “हमारे विद्यार्थी यदि उचित प्रशिक्षण मिले तो राष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता हासिल कर सकते हैं।” वहीं निर्देशिका डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि “देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं, बस उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत है।”

कार्यक्रम में रहे कई गणमान्य उपस्थित
इस अवसर पर भाजपा नेता अमरदीप दीक्षित, प्रधानाचार्य रवीन्द्र कुमार बाजपेई, हिंदी मीडियम प्रधानाचार्य योगेश चन्द्र तिवारी, उपप्रधानाचार्य दीपक कुमार जैना, खेल शिक्षक एवं विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

