कायमगंज: इस वर्ष कई वर्षों के बाद फर्रुखाबाद जनपद में बाढ़ ने तबाही का मंजर दिखाया। जिले के कई इलाकों में जलभराव और तबाही के कारण लोग बेघर हो गए। खेत-खलिहान जलमग्न हो गए और लोगों के सामने रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने की चुनौती खड़ी हो गई। ऐसे समय में कई सामाजिक संस्थाओं ने राहत कार्यों में अपना योगदान दिया, जिनमें लायंस क्लब कायमगंज ने सराहनीय भूमिका निभाई।

लायंस क्लब कायमगंज ने दिखाई इंसानियत की मिसाल
लायंस क्लब कायमगंज ने बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए पहले ही 200 पैकेट राशन सामग्री का वितरण किया था और लगातार एक महीने तक भोजन वितरण का अभियान चलाया। जरूरतमंदों को खाना, दवाइयां और अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने का काम संगठन ने बिना रुके जारी रखा।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. समंति सर्राफ ने बांटे राहत पैकेट
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन से विशेष सहयोग मिला। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. समंति सर्राफ जी स्वयं फर्रुखाबाद पहुंचे और दिगंबर जैन धर्मशाला कंपिल में बाढ़ प्रभावित परिवारों को 300 पैकेट राशन सामग्री व कंबल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने लोगों से संवाद कर उनकी परेशानियां सुनीं और भविष्य में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

लायंस क्लब की टीम ने की शानदार व्यवस्था
इस कार्यक्रम की बेहतरीन व्यवस्था ला. सुधीर जैन द्वारा की गई। उन्होंने न केवल आयोजन को सफल बनाया बल्कि उपस्थित लोगों के लिए स्वादिष्ट जैन भोजन की भी व्यवस्था कराई। कार्यक्रम के दौरान माहौल सेवा और सहयोग की भावना से भरा रहा।

सेवा कार्य में जुड़ी रही कई प्रमुख हस्तियां
कार्यक्रम में ला. अशोक अग्रवाल, ला. विनोद गंगवार, ला. सत्य प्रकाश अग्रवाल, ला. शंभू शरण अग्रवाल, ला. नीरज अग्रवाल, ला. गौरव गुप्ता, ला. मिथलेश अग्रवाल, पुखराज डागा, मंडल अध्यक्ष निर्मल कश्यप, लालाराम शाक्य, निशांत गुप्ता सहित हिंदू जागरण मंच और आरएसएस के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके अलावा ला. अवधेश अग्रवाल जी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

लोगों ने जताया आभार
बाढ़ प्रभावित परिवारों ने लायंस क्लब और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का धन्यवाद व्यक्त किया। लोगों ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में संस्था ने उन्हें नई उम्मीद दी है। राहत सामग्री और सहयोग से उन्हें राहत मिली है और समाज में इंसानियत की एक नई मिसाल देखने को मिली है।
