फ़र्रुख़ाबाद: सोमवार को फ़र्रुख़ाबाद के कई कोचिंग संस्थानों के संचालकों ने सिटी मजिस्ट्रेट को जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन (Memorandum) सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने फ़ायर NOC और पंजीकरण प्रक्रिया (Registration Process) को सरल और व्यावहारिक बनाने की माँग की।

छात्रों के भविष्य को लेकर जताई चिंता
संचालकों का कहना है कि मौजूदा प्रक्रिया काफी जटिल है, जिससे कई संस्थान अस्थायी रूप से बंद होने की कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि अगर नियमों में थोड़ी सहजता लाई जाए तो छात्रों की पढ़ाई (Students’ Education) और भविष्य (Future) प्रभावित नहीं होगा।
फ़ायर सेफ़्टी मानकों में सुधार की माँग
ज्ञापन में सुझाव दिया गया कि छोटे और मध्यम स्तर के कोचिंग संस्थानों को निरीक्षण के बाद ABC फ़ायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर, फ़ायर सेफ़्टी बकेट और सबमर्सिबल पाइप जैसे बुनियादी फ़ायर सेफ़्टी उपकरण (Fire Safety Equipment) की उपलब्धता के आधार पर फ़ायर NOC जारी की जाए। संचालकों ने कहा कि इससे सुरक्षा भी बनी रहेगी और संस्थान भी संचालित हो सकेंगे।
बोर्ड व प्रतियोगी परीक्षाओं को देखते हुए राहत की अपील
संचालकों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि आगामी बोर्ड परीक्षा (Board Exams) और प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) को देखते हुए, पंजीकरण पूरा होने तक सशर्त संचालन (Conditional Operation) की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि इस कदम से छात्रों की तैयारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
प्रशासन से सहयोग की उम्मीद
कोचिंग संचालकों ने प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे सभी सरकारी दिशा-निर्देशों (Government Guidelines) और सुरक्षा मानकों (Safety Standards) का पालन करेंगे। उन्होंने छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए शासन से आवश्यक दिशा-निर्देश (Necessary Instructions) जारी करने की अपील की।
