फतेहगढ़ में घरेलू विवाद बना जानलेवा, युवक ने फांसी लगाकर दी जान — पत्नी पर गंभीर आरोप

फर्रुखाबाद: सोमवार को फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भूसा मंडी में एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।

कायमगंज
कायमगंज

मृतक की हुई पहचान
मृतक की पहचान असद अली के 31 वर्षीय पुत्र आसिफ अली के रूप में हुई। आसिफ फतेहगढ़ में एक कपड़ों की दुकान पर काम करता था। लगभग सात वर्ष पहले उसका निकाह भोलेपुर मस्जिद वाली गली निवासी आमना से हुआ था। उनके दो बेटे मुस्तफा और अहसान है।

फतेहगढ़
फतेहगढ़

परिजनों ने दी जानकारी
आपको बता दें कि मृतक आसिफ के परिजनों अपनी जानकारी देते हुए बताया कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। आसिफ पत्नी से विवाद के चलते मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था।

सुबह कहासुनी के बाद पत्नी गई मायके
आपको बता दें कि सुबह भी पति व पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ जिसके बाद पत्नी आमना अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई। घर में अकेले रह गए आसिफ ने कुछ देर बाद कमरे का दरवाजा बंद कर लिया।

परिजनों ने कमरे में झांककर देखा तो उड़ गए होश
जब पिता असरत अली ने बेटे को खाने के लिए आवाज दी, तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कमरे में झांककर देखा तो आसिफ पंखे के कुंडे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। यह देखकर परिवार के लोग घबराकर शोर मचाने लगे। आस-पास के लोग मौके पर जुट गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच
सूचना मिलते ही फतेहगढ़ कोतवाल रणविजय सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और मौका मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के पिता असरत अली ने अपनी बहू आमना पर आरोप लगाया है कि उसके झगड़ों और उत्पीड़न से तंग आकर ही बेटे ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच में जुटी, परिवार में मातम का माहौल
घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मोहल्ले के लोगों ने भी इस घटना पर दुख जताया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!