कायमगंज: मंगलवार की दोपहर कायमगंज-अचरा मार्ग पर गांव लुधईया के पास दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। दोनों को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सड़क पर गिर पड़े।

राहगीरों की मदद से पहुंचे अस्पताल, डॉक्टर ने किया मृत घोषित
हादसे को देख आसपास राहगीर और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल बाइक सवारों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया। जहां डॉ. विपिन ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों की चीख-पुकार मच गई।

मृतकों की हुई पहचान, मेरापुर क्षेत्र के निवासी थे दोनों मृतक
मृतकों की पहचान थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव विछौली निवासी 70 वर्षीय कमलेश कुमार मिश्रा और उनके 35 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार मिश्रा के रूप में हुई है।
दोनों पिता-पुत्र की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

परिजन बोले – “आलू लेने जा रहे थे, तभी हुआ हादसा”
मृतक के भाई नितिन मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिता और भाई दोनों बाइक से कायमगंज कोल्ड से आलू लेने के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

रिटायर्ड लिपिक थे पिता, परिवार में मचा कोहराम
बेटे ने नितिन ने बताया कि पिता कमलेश मिश्रा शिक्षा विभाग में लिपिक पद से रिटायर हुए थे। मां राम राधा मिश्रा और भाभी अनुपम मिश्रा का रो-रोकर बुरा हाल है।

पीछे रह गए तीन बच्चे – दो बेटियां और एक बेटा
मृतक आलोक के पीछे तीन बच्चे हैं जिनमें दो बच्चे 12 वर्षीय शौर्य और शौर्यांशी जुड़वां है। व एक 9 वर्षीय पुत्री दिव्यांशी भी है। परिवार के छोटे बच्चों को अभी तक अपने पिता की मौत की जानकारी नहीं हुई है

पुलिस ने किया मौके का निरीक्षण, शव पोस्टमार्टम को भेजे
हादसे की सूचना पर एसआई जगदीप वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
