बेटी की बड़ी उड़ान: रिचा यादव बनीं एक दिन की एसडीएम कायमगंज, मिशन शक्ति से मिली नई पहचान

कायमगंज में मिशन शक्ति 5.0 के तहत सोमवार को एक अनोखी पहल देखने को मिली। राम सिंह इंटर कॉलेज की कक्षा 12वीं की छात्रा रिचा यादव को एक दिन के लिए उप जिलाधिकारी (एसडीएम) कायमगंज बनाया गया। इस पहल का उद्देश्य बेटियों में आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें प्रशासनिक सेवाओं की ओर प्रेरित करना है।

कायमगंज
कायमगंज

एसडीएम अतुल कुमार सिंह ने किया सम्मानित
इस अवसर पर वास्तविक एसडीएम अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण को नई दिशा देने के लिए मिशन शक्ति अभियान चला रही है। इसी क्रम में रिचा यादव को “एक दिन की एसडीएम” बनने का मौका दिया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से छात्राओं में नेतृत्व क्षमता विकसित होती है और वे प्रशासनिक कार्यों की समझ भी हासिल करती हैं।

कायमगंज
कायमगंज

रिचा ने संभाली कुर्सी, लिया कामकाज का अनुभव
रिचा यादव ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर सरकारी फाइलों का अवलोकन किया और अधिकारियों से चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि यह अनुभव उनके जीवन का सबसे यादगार पल है। रिचा ने कहा कि वह आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं ताकि समाज और देश की सेवा कर सकें।

कायमगंज
कायमगंज

महिला सशक्तिकरण का संदेश पूरे क्षेत्र में फैला
कायमगंज में यह पहल चर्चा का विषय बन गई। विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने रिचा की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। मिशन शक्ति के तहत हो रही ऐसी पहलें न केवल बेटियों को आत्मनिर्भर बना रही हैं बल्कि समाज में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश भी सशक्त कर रही हैं।

समाज में नई सोच की शुरुआत
इस कार्यक्रम ने साबित कर दिया कि अगर बेटियों को अवसर मिले, तो वे किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकती हैं। मिशन शक्ति 5.0 जैसे अभियान युवतियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहे हैं और प्रशासनिक व्यवस्था में उनकी भूमिका को मजबूत बना रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!