कायमगंज में आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर निकला भव्य पथ संचलन, देशभक्ति नारों से गूंजा नगर

कायमगंज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को नगर में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवक संघ की पारंपरिक गणवेश में अनुशासन और एकता का परिचय देते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरे।

कायमगंज
कायमगंज

शिवाला भवन से शुरू हुआ पथ संचलन
कार्यक्रम की शुरुआत गंगा दरवाजा स्थित शिवाला भवन से हुई, जहां विभाग प्रमुख विशंभर जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया और प्रार्थना कराई। इसके बाद घोष वादन के साथ स्वयंसेवकों की कतारें नगर के मुख्य मार्गों गंगा दरवाजा, लोकमन, मैन चौराहा, लोहाई बाजार, श्याम गेट, बजरिया, काजम खान, तहसील रोड होते हुए पुलिया पुल ग़ालिब तक पहुँचीं। वहाँ से यात्रा चिंलाका, पटवन गली, भूसा मंडी चौराहा, हवाई बिल्डिंग होते हुए पुनः शिवाला भवन पहुंचकर संपन्न हुई।

कायमगंज
कायमगंज

नगरवासियों ने किया फूलों से स्वागत
पथ संचलन के दौरान जगह-जगह नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से पूरा नगर देशभक्ति के रंग में रंग गया।

कायमगंज
कायमगंज

संघ के नगर प्रचारक ने बताया उद्देश्य
संघ के नगर प्रचारक चंद्रेश जी ने बताया कि “आरएसएस ने पिछले 100 वर्षों में राष्ट्र निर्माण, चरित्र निर्माण और सामाजिक समरसता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। आज का दिन संगठन की प्रेरणादायक यात्रा और एकता का प्रतीक है।”

कायमगंज
कायमगंज

कार्यक्रम में कई प्रमुख लोग रहे उपस्थित
पथ संचलन में पवन गुप्ता, मनोज भारद्वाज, सुभाष दीक्षित, दीपक राज अरोड़ा, पुनीत रस्तोगी, जय किशन गुप्ता, रमेश रस्तोगी, जितेंद्र रस्तोगी, अमरदीप दीक्षित, अजय गुप्ता, ओम कालेश्वर पाठक, शिवम पाठक, रस्तोगी, राष्ट्रवादी अमर गुप्ता, शिवांश तिवारी, अखिलेश शर्मा, गोपाल गौड़, नितिन गौड़ और मयंक गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!