फर्रुखाबाद में शांति और सुव्यवस्था के साथ संपन्न हुई पीसीएस परीक्षा, डीएम और एसपी ने केंद्रों का किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद। जनपद फर्रुखाबाद में रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त राज्य/प्रवर अभियंता सेवा (प्रा०) परीक्षा–2025 एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा०) परीक्षा–2025 का आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

डीएम और एसपी ने किया केंद्रों का निरीक्षण
परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदीपुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाए तथा सभी परीक्षार्थियों को शांतिपूर्ण वातावरण मिले।

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

आठ परीक्षा केंद्रों का किया गया निरीक्षण
अधिकारियों ने फिरोज गांधी इंटर कॉलेज कमालगंज, आर.पी. पी.जी. कॉलेज कमालगंज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़, राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़, म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़, डी.एन. पी.जी. कॉलेज फतेहगढ़, क्रिश्चियन इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद, और बद्री विशाल पी.जी. कॉलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

डीएम ने दिए सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि अभ्यर्थियों के प्रवेश, सुरक्षा और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जाए।

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

दो पालियों में संपन्न हुई परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। प्रथम पाली में 6343 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 2597 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि द्वितीय पाली में 6343 में से 2581 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे।

शांतिपूर्वक हुई परीक्षा संपन्न
जिला प्रशासन और पुलिस की सख्त निगरानी में परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित माहौल में संपन्न हुई। किसी भी केंद्र से अव्यवस्था या गड़बड़ी की सूचना प्राप्त नहीं हुई।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!