फर्रुखाबाद: महिला सशक्तिकरण मिशन 5.0 के तहत फर्रुखाबाद जनपद में एक नई पहल की गई। इस विशेष कार्यक्रम में कक्षा 7 की छात्रा प्रतिष्ठा शुक्ला को एक दिन के लिए तहसीलदार सदर की जिम्मेदारी दी गई। आपको बता दें कि सरकार की ओर से यह कदम बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता बढ़ाना और उन्हें प्रशासनिक कार्यों से अवगत कराना है।

तहसीलदार बनी छात्रा प्रतिष्ठा शुक्ला
जैसे ही छात्र प्रतिष्ठा शुक्ला तहसील परिषद पहुंची वहां मौजूद तहसीलदार सदर सनी कनौजिया व अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। जिसके बाद छात्रा ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कार्यभार संभाला। इस दौरान छात्रा ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

शिकायतों के निस्तारण पर दिया जोर
प्रतिष्ठा शुक्ला ने तहसील में आने वाले फरियादियों की बातों को गंभीरता से सुना और तत्काल समाधान सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने लंबित प्रार्थना पत्रों को संबंधित शाखाओं में भेजने और त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए। इस पहल ने तहसील परिसर में एक सकारात्मक माहौल बनाया।
महिला सशक्तिकरण मिशन 5.0 की अनोखी पहल
आपको बता दें कि सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण मिशन 5.0 के तहत यह कार्यक्रम बेटियों को आत्मनिर्भर और नेतृत्व के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
तहसीलदार ने दी जानकारी
तहसील सदर सनी कनौजिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह की पहल से छात्राओं में प्रशासनिक समझ विकसित होती है और वे समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरित होती हैं।
छात्रा ने साझा किया अनुभव
छात्रा प्रतिष्ठा शुक्ला ने बताया कि “एक दिन की तहसीलदार बनकर मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ। अब समझ आया कि प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभाना कितना चुनौतीपूर्ण होता है।” अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी उनके आत्मविश्वास की सराहना की और कहा कि यह प्रयास महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम है।
