फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल के बाहर खड़ी अमानक एंबुलेंस पर आखिरकार यातायात पुलिस का हंटर चल ही गया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम के पहुंचते ही कई एंबुलेंस चालक मौके से एंबुलेंस छोड़कर फरार हो गए।

खटारा एंबुलेंस बनीं परेशानी का सबब
अस्पताल के बाहर लंबे समय से बड़ी संख्या में एंबुलेंस खड़ी रहती हैं, जिनमें कई एंबुलेंस खराब हालत में हैं। इसके बावजूद ये खटारा वाहन सड़कों पर चलकर मरीजों और अन्य रास्ते में आने-जाने वालों के लिए खतरा बन रहे थे।

पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप
सूचना मिलने के बाद यातायात प्रभारी सतेन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ लोहिया अस्पताल पहुंचे। पुलिस को देखते ही कई चालक मौके से भाग निकले। मौके पर मौजूद कई एंबुलेंस का चालान किया गया और चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में अमानक एंबुलेंस खड़ी होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अभियान रहेगा जारी
यातायात प्रभारी सतेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और यदि लापरवाही पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
