कायमगंज: शुक्रवार को जुम्मे की नमाज और आगामी त्यौहारों करवा चौथ, धनतेरस व दीपावली के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान क्षेत्राधिकार ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।
मुख्य मार्गों पर हुआ फ्लैग मार्च, ड्रोन से की निगरानी
आपको बता दें कि फ्लैग मार्च की शुरुआत पुलिया पुल ग़ालिब से हुई, जो तहसील रोड, जामा मस्जिद, मोहल्ला काजम खान, बजरिया, श्याम गेट, लोहाई बाजार, मैन चौराहा, गल्ला मंडी चौराहा, जटवारा होते हुए ट्रांसपोर्ट चौराहा पर जाकर समाप्त हुआ। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से हवाई निगरानी भी की, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी या अशांति की संभावना को रोका जा सके।
अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि शांति और सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। आपको बता दें कि बरेली हिंसा के बाद आज दूसरा जुम्मा है। जिसको लेकर प्रशासन की ओर से पहले से ही अलर्ट जारी किया गया था।
दुकानदारों से सीसीटीवी लगाने की अपील
फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्राधिकारी ने दुकानदारों से अपनी दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो सके। फ्लैग मार्च के दौरान कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा, कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह, मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार समेत पुलिस फोर्स के अन्य जवान मौजूद रहे।
