जनपद फर्रुखाबाद की कई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। जिलाधिकारी फर्रुखाबाद ने इन सभी को 26 अक्टूबर 2025 को सुबह 10:30 बजे अपने कार्यालय में साक्ष्यों सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। यह कार्रवाई कार्य में लापरवाही, केंद्र संचालन में अनियमितता और स्वेच्छा से त्यागपत्र देने के मामलों को लेकर की जा रही है।

इन कार्यकत्रियों पर हो सकती है कार्रवाई
आपको बता दें कि नोटिस पाने वालों में किरण चौहान (केंद्र नपला पुलरिया), बीना (सिंगदिया), लीलावती (सांतहाबाद बुजुर्ग), सीमा सक्सेना (अशोकनगर), मनोरमा वर्मा (तेरहवाक कमरापुर), ललिता (वडरियापुर), शिवा गंगवार (कुबेरपुर), ममता (मेंदपुर), अर्चना (दारापुर), माया देवी (अमेठी कोड़ना), शोभना यादव (देवरिया), कृष्णा देवी (तारापुर भोयपुर) और छाया (वरखेडा) शामिल हैं। सभी फर्रुखाबाद जिले की विभिन्न आंगनबाड़ी परियोजनाओं में कार्यरत हैं।

जिलाधिकारी के सामने रखना होगा पक्ष
जिलाधिकारी कार्यालय से जारी नोटिस में कहा गया है कि इन कार्यकत्रियों ने अपने केंद्रों का संचालन नियमित रूप से नहीं किया या फिर व्यक्तिगत, पारिवारिक या स्वास्थ्य कारणों से त्यागपत्र प्रस्तुत किया है। ऐसे में इनकी मानदेय सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई शुरू की गई है। अंतिम निर्णय से पहले इनका पक्ष सुना जाएगा।

प्रशासन ने दी चेतावनी
जिला प्रशासन ने साफ कहा है कि जो भी कार्यकत्री निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं होंगी, उनके विरुद्ध नियमानुसार एकतरफा कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संबंधित परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी को नोटिस की जानकारी समय पर दे दी जाए।











