फर्रुखाबाद में आयुष विभाग के 12 नए डॉक्टरों को मिली नियुक्ति, स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी नई रफ्तार

शुक्रवार को जनपद फर्रुखाबाद में आयुष विभाग के 12 नए डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। यह कार्यक्रम फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मुकेश राजपूत और जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान दोनों अधिकारियों ने डॉक्टरों को शुभकामनाएं दीं और उनसे जनसेवा के भाव से कार्य करने का आग्रह किया।

कायमगंज
कायमगंज

जिले के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में होगी तैनाती

नियुक्त किए गए ये सभी 12 डॉक्टर अब जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) में अपनी सेवाएं देंगे। इन डॉक्टरों की तैनाती से अब ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती मिलेगी। मरीजों को इलाज के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा और अस्पतालों में डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ेगी।

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

डीएम ने कहा — निष्ठा और ईमानदारी से करें सेवा

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने डॉक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि मरीजों की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि डॉक्टर का पेशा समाज सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है, इसलिए अपने कर्तव्यों का निष्ठा और जिम्मेदारी से पालन करें। डीएम ने यह भी कहा कि बेहतर चिकित्सा सेवाएं तभी संभव हैं जब हर डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाए।

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

सांसद बोले — अब जिले में डॉक्टरों की कमी होगी दूर

सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि इन 12 नए डॉक्टरों की नियुक्ति के साथ अब तक कुल 35 डॉक्टर आयुष विभाग में तैनात किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने पर काम कर रही है ताकि हर व्यक्ति को अपने नजदीकी केंद्र पर इलाज मिल सके। सांसद ने बताया कि बाकी रिक्त पदों पर भी जल्द डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी, जिससे जिले के सभी अस्पतालों में स्टाफ की कमी पूरी हो सके।

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

आयुष चिकित्सा से लोगों को मिलेगा लाभ

आयुष विभाग की तैनाती से जिले में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी और प्राकृतिक चिकित्सा जैसी पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों को बढ़ावा मिलेगा इससे ग्रामीण इलाकों में लोगों को सस्ता और असरदार इलाज मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि इन डॉक्टरों की तैनाती से जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में बड़ा सुधार होगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!