कानपुर में इलाज के दौरान नवविवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने ससुराल पर लगाया हत्या का आरोप — फर्रुखाबाद पुलिस ने शुरू की जांच

फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नवविवाहिता की कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बेटी की मौत सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

कायमगंज
कायमगंज

परिजनों ने दी जानकारी 

जनपद कन्नौज के गुरखरू गांव निवासी अवधेश ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी 30 वर्षीय पुत्री रामवाला की शादी 22 अप्रैल 2024 को फर्रुखाबाद के भिंडैल निवासी रामेश्वर पुत्र सूरज के साथ हिंदू रीति रिवाज से बड़ी ही धूमधाम से की थी। सूरज पेशे से ड्राइवर है। दोनों की शादी को अभी 1 साल भी पूरा नहीं हुआ था वहीं उन्होंने बताया कि मृतका के एक पांच माह का बेटा देवांश भी है।

फर्रुखाबाद
मृतका रामवाला का फाइल फोटो

इलाज लापरवाही व हत्या का आरोप

पिता अवधेश ने बताया कि उनकी बेटी कुछ समय से पीलिया की बीमारी से पीड़ित थी। पहले उसका इलाज फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। लेकिन जब तबीयत में सुधार नहीं हुआ, तो ससुराल पक्ष ने तीन दिन पहले उसे कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान रामवाला की मौत हो गई। बेटी की मौत की खबर मिलते ही मायके पक्ष से मां श्रीदेवी, भाई राम और विवेक समेत अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने ससुराल पक्ष पर इलाज में लापरवाही व हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा।

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

बीमारी के कारण हुई मौत- पति

वहीं आपको बता दें कि मृतका के पति सूरज ने बताया कि उसकी पत्नी पिछले कई महीनों से गंभीर पीलिया और टीबी से पीड़ित थी। वह लगातार उसका इलाज करा रहा था। सूरज ने मायके पक्ष के सभी आरोपों को झूठा बताया और कहा कि मायके के लोग इलाज के दौरान कई बार अस्पताल आते-जाते रहे थे।

सूचना पर पहुंची पुलिस 

नव विवाहिता की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामावर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!