फर्रुखाबाद के कादरी गेट थाना क्षेत्र के लोहिया मिल मन्नीगंज निवासी संतोष गुप्ता के बेटे राहुल गुप्ता (26) के अचानक गायब होने से परिवार में हड़कंप मच गया। राहुल मन्नीगंज में दोना-पत्तल की दुकान चलाता था। सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह दुकान बंद करके घर पहुंचा और परिजनों से कहा—“मैं अभी थोड़ी देर में आता हूं।” इसके बाद वह घर से निकला, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा।

गंगा घाट पर मिला सामान, बढ़ी चिंता
बुधवार सुबह परिजनों को जानकारी मिली कि राहुल की स्कूटी और मोबाइल फोन पांचाल घाट के पास पड़े हैं। यह देखकर परिवार के लोग घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पांचाल घाट चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा और फील्ड यूनिट की टीम पहुंची और घटनास्थल की जांच की।

गंगा में चल रही खोजबीन
पुलिस ने मोटरबोट से पांचाल घाट से लेकर किले घाट तक गंगा में तलाश कराई, लेकिन देर शाम तक राहुल का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस मोबाइल डेटा और कॉल डिटेल्स की मदद से जांच कर रही है।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि राहुल के ऑनलाइन जुआ खेलने की आदत होने की बात परिजनों ने बताई है। फिलहाल पुलिस हर संभावना पर जांच कर रही है और उसकी तलाश जारी है।
