कायमगंज (फर्रुखाबाद)। बुधवार को कायमगंज-कंपिल बाईपास स्थित नवीन मंडी समिति में भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) की राष्ट्रीय किसान महापंचायत आयोजित की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह भाटी और प्रदेश अध्यक्ष अनुराग गुप्ता (लाल बेटा) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। पंचायत में सैकड़ों किसान और कई जिलों से आए किसान नेता शामिल हुए।

किसानों की समस्याओं पर गरजे भाटी
अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्योराज सिंह भाटी ने कहा कि “आज किसान सबसे ज्यादा खाद की कमी और महंगे बिजली बिल से परेशान है। बारिश की वजह से फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं, लेकिन प्रशासन किसानों की आवाज मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंचने दे रहा।” उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री को याद रखना चाहिए कि उन्हें पूंजीपतियों ने नहीं, किसानों और आम जनता ने वोट देकर बनाया है। अब समय है कि वे गरीब और किसानों की आवाज सुनें।”

एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन
महापंचायत के बाद किसान नेताओं ने उपजिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कई अहम मांगें रखी गईं —
-पांचाल घाट से बहावलपुर तक बांध निर्माण कराया जाए।
-बाढ़ से टूटी सड़कों की मरम्मत तुरंत कराई जाए।
-स्मार्ट मीटरों से आ रहे ज्यादा बिलों की जांच की जाए।
-जल जीवन मिशन की अधूरी परियोजनाएं पूरी कराई जाएं।
-खाद की कालाबाजारी रोककर उचित दामों पर खाद उपलब्ध कराई जाए।

सैकड़ों किसानों ने लिया हिस्सा
महापंचायत में कानपुर मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र अवस्थी, जिला अध्यक्ष अली कायम, श्याम सिंह राजपूत, छत्रपाल, जमील अहमद, पवन सक्सेना, सुभाष चंद्र मिश्रा, डॉ. बब्लेश सिंह राठौर, फिरोज मलिक, हर्षित गुप्ता, अरुण पाल, मुनेश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों किसान शामिल रहे। मंच से सभी ने किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की।
