जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल में महिला की पेट के ऑपरेशन के बाद हालत बिगड़ गई। परिजनों ने महिला को गंभीर हालत में कानपुर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने महिला का शव फतेहगढ़ स्थित निजी अस्पताल के बाहर रख जमकर प्रदर्शन किया।

मृतका के पति ने दी जानकारी
आपको बता दें कि फतेहगढ़ के हाथीखाना निवासी स्वामी दयाल ने बताया कि उनकी पत्नी की तबीयत 1 अक्टूबर को अचानक खराब हो गई थी। उन्हें पत्नी को फतेहगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने पेट में फोड़ा बताकर ऑपरेशन करने की सलाह दी और डॉक्टर ने ऑपरेशन किया।

ऑपरेशन के बाद बिगड़ी हालत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद महिला की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। जब उन्होंने डॉक्टरों से इलाज में लापरवाही की बात कही, तो अस्पताल प्रबंधन ने मरीज को जबरन हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिवार का आरोप है कि उनकी विनती के बावजूद स्थानीय स्तर पर इलाज जारी नहीं रखा गया।
कानपुर में हुई मौत, डॉक्टरों ने बताया सर्जरी में बड़ी गलती
परिजन महिला को कानपुर के एक अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर के डॉक्टरों ने कहा कि पहले अस्पताल में की गई सर्जरी में बड़ी आंत खुली रह गई थी, जिससे संक्रमण बढ़ गया और जान नहीं बचाई जा सकी।

पति ने दी तहरीर, कार्रवाई की मांग
पीड़ित पति ने फतेहगढ़ कोतवाली में तहरीर देकर अस्पताल प्रशासन और संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने निष्पक्ष पोस्टमार्टम और न्याय की अपील भी की है।

सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन, पुलिस से हुई नोंकझोंक
इस दौरान परिजनों ने अस्पताल के बाहर सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की। सूचना मिलते ही फतेहगढ़ प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच, महिला परिजनों और पुलिस के बीच काफी नोकझोंक भी हुई
