कायमगंज। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) कायमगंज में महिला कल्याण विभाग की ओर से कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान और ‘मिशन शक्ति फेज-05′ के अंतर्गत आयोजित किया गया।

बेटियों का जन्म बना उत्सव
कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की जेंडर स्पेशलिस्ट निर्मला राजपूत ने अहम भूमिका निभाई, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक डॉ. सुरभि शामिल हुईं। इस दौरान सितंबर महीने में जन्मी नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

वितरित की मिठाई व किट
मुख्य अतिथि डॉ. सुरभि ने कन्याओं की माताओं को मिठाई के डिब्बे, किट और तुलसी के पौधे भेंट किए। उन्होंने कहा कि “मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाना है। कन्याओं के जन्म को उत्सव के रूप में मनाकर समाज में सकारात्मक सोच और लिंग समानता को बढ़ावा देने का संदेश दिया जा रहा है।”

नवजात को छह माह तक पिलाएं केवल मां का दूध
कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. शोभित कुमार सिंह ने बताया कि “नवजात शिशुओं को पहले छह माह तक केवल मां का दूध ही पिलाएं। साथ ही उन्होंने समय पर टीकाकरण करवाने और सरकारी अस्पताल में ही प्रसव कराने की सलाह दी।”
कार्यक्रम में डॉ. मधु अग्रवाल, डॉ. विपिन, डॉक्टर नदीम इकबाल, डॉ जितेंद्र बहादुर समेत स्वास्थ्य केंद्र के अन्य कर्मचारी व भरी संख्या में आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं
