फर्रुखाबाद: गौसपुर गांव में दो गुटों में जमकर मारपीट और फायरिंग, एक युवक घायल

फर्रुखाबादकमालगंज थाना क्षेत्र के गांव गौसपुर में मंगलवार की शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई। इस झगड़े में एक युवक सलमान (28) घायल हो गया। सलमान के सिर में चोट आई है, जबकि गोली उसकी कोहनी को छूकर निकल गई।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी कमालगंज भेजा, जहां डॉक्टर मान सिंह ने उसका इलाज किया।

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

पुराने विवाद को लेकर हुई झड़प
आपको बता दे कि गांव गौसपुर निवासी मो. मान और गांव के शकीलआरिफ के बीच एक पुराने मुकदमे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। मंगलवार शाम करीब चार बजे दोनों पक्षों के परिजन के बीच जमकर गाली गलौज हुई और देखते ही देखते मामला खूनी संघर्ष में बदल गया।

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

दो पक्षों से पुलिस को मिली तीन तहरीर
विवाद के बाद दोनों पक्षों से तीन लोगों ने पुलिस में अलग-अलग तहरीर दी है। अनवार हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका बेटा सलमान गांव में जा रहा था, तभी रेहान, अमन, सलमान और सोहेल ने उस पर फायरिंग कर दी। वहीं आरिफ की पत्नी तहसीन बेगम ने मान, अरशद, शिबलु, सलमान और वसीम के खिलाफ तहरीर दी है। उसका कहना है कि आरोपी लोग पुराने मुकदमे में समझौते का दबाव बना रहे थे। इसके अलावा नाहिद बेगम ने भी मान, शीबू और अच्छे सहित अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है।

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दें कि इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि “झगड़े की वजह पुराना मुकदमा है। तीनों पक्षों की तहरीर मिल गई है, जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!