जनपद फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने बताया कि उसकी बहन की शादी कायमगंज नगर के मोहल्ला मेंहदीबाग निवासी रामनरेश के बेटे शिवम के साथ तय हुई थी। 5 नवंबर को कायमगंज के जटवारा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में तिलक समारोह हुआ, जिसमें एक मोटरसाइकिल, सोने की चैन, अंगूठी, कपड़े और एक लाख रुपए नकद भेंट किए गए।
रात में दहेज में मांगे 2 लाख रुपए
पीड़ित का कहना है कि तिलक के बाद रात में शिवम के पिता रामनरेश ने 2 लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग की। जब उसने असमर्थता जताई तो आरोपी रामनरेश, उसका बेटा शिवम, भाई सत्यम, पत्नी रामबेटी और बेटियां सिया देवी व मंजू ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।
लात-घूंसों और बेल्ट से की पिटाई
विवाद बढ़ने पर सभी आरोपियों ने मिलकर पीड़ित युवक को लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा। शोर सुनकर जब पिता और चाचा बीच बचाव करने पहुंचे तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने तिलक में दिए सारे गिफ्ट और रुपए भी हड़प लिए।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
कायमगंज कोतवाली प्रभारी मोहम्मद कामिल खान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।













