फर्रुखाबाद के ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडियम में 36वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि मिथलेश अग्रवाल, और अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह उपस्थित रहे। इस मौके पर संयोजक अनिल सिंह, सह-संयोजक योगेश चंद तिवारी व सुमन त्रिपाठी सहित कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी शामिल हुए।

मशाल जलाकर और गुब्बारे उड़ाकर हुआ उद्घाटन
कार्यक्रम की शुरुआत मशाल जलाकर और गुब्बारे उड़ाकर की गई। इसके बाद सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों ने आकर्षक परेड निकाली, जिसे देखकर दर्शकों ने तालियां बजाकर हौसला बढ़ाया। बच्चों के जोश और अनुशासन ने माहौल को देशभक्ति से भर दिया।

डीएम ने बच्चों को दी प्रेरणादायक सीख
मुख्य अतिथि डीएम आशुतोष द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षा मानसिक विकास के लिए जरूरी है, वहीं खेल शारीरिक फिटनेस के लिए उतने ही अहम हैं।” उन्होंने छात्रों से खेल को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। वहीं विशिष्ट अतिथि मिथलेश अग्रवाल ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की परेड, अनुशासन और प्रस्तुति शानदार रही। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा — “आप सभी विजेता हैं, क्योंकि यहां तक पहुंचना ही एक बड़ी उपलब्धि है।”












