फर्रुखाबाद। जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भोलेपुर अंडरपास के पास बुधवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के द्वारा सब मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। शव की शिनाख्त गांव धन्सुआ निवासी 40 वर्षीय अजय कश्यप के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।

जांच में जुटी पुलिस
फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि भोलेपुर अंडरपास के पास शव पड़े होने की सूचना रात में मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और मृतक की पहचान अजय कश्यप के रूप में हुई। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि अजय को नशे का आदत थी, जिससे उसकी तबीयत भी अक्सर खराब रहती थी। मृतक तो साल पहले शादी हुई थी उसके कोई संतान नहीं थी। मृतक के मामा दिनेश कुमार ने बताया कि अजय की शादी दो साल पहले हुई थी लेकिन उसकी कोई संतान नहीं थी। वह चार भाइयों में सबसे छोटा था। मंगलवार शाम वह बाजार जाने के लिए घर से निकला, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि अजय अंडरपास तक कैसे पहुंचा। आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज निकाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।
