कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव वसोला के मजरा मदनपुर में पट्टे की जमीन को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। गांव निवासी भंवरपाल ने बताया कि उसे और उसके परिवार को सरकारी पट्टा दिया गया था। 20 नवंबर 2024 को राजस्व विभाग की टीम ने आधिकारिक रूप से जमीन का कब्जा दिलाया था।
खेत जोतने पहुंचे तो मच गया बवाल
3 नवंबर 2025 को भंवरपाल अपने परिवार के साथ खेत जोतने पहुंचे थे। इसी दौरान जनपद शाहजहांपुर के थाना कलान क्षेत्र के गांव झकरेली निवासी महावीर, उसके बेटे मोरसिंह, चतुरी, अमरपाल, शालिकराम, पिंटू और खुशाल सिंह का पुत्र चौबे अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंच गए। उन्होंने खेत जोतने का विरोध किया और गाली-गलौज शुरू कर दी।
लाठी-डंडों से किया हमला, ट्रैक्टर तोड़ा
विरोध करने पर आरोपियों ने भंवरपाल और उसके परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान खेत जोतने आया ट्रैक्टर भी तोड़ दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी
पुलिस ने घायल पक्ष को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मेडिकल परीक्षण कराया। क्राइम इंस्पेक्टर मोहम्मद कामिल खान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।













